कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री, बजट में केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने ऐलान किया अगले 3 सालों में देशभर के सभी जिलों में डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे. वहीं, इस वित्त वर्ष में 200 ऐसे सेंटर खोले जाएंगे. इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.

Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने इस दौरान ऐलान किया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जुड़ी 36 दवाओं पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. इन्हें पूरी तरह से ड्यूटी फ्री बनाया जाएगा.  

200 डे केयर कैंसर सेंटर खुलेंगे

Advertisement

इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया अगले 3 सालों में देशभर के सभी जिलों में डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे. वहीं, इस वित्त वर्ष में 200 ऐसे सेंटर खोले जाएंगे. इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.

वहीं, इस दौरान वित्त मंत्री ने किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बिहार के किसानों के लिए खास ऐलान किए. उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा. 

वित्त मंत्री ने कहा, हमारा फोकस और स्वास्थ्य और रोजगार पर है. सुधारों पर सरकार का जोर रहेगा. कृषि योजनाओं पर काम जारी रहेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में इकॉनोमी को गति दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: बजट में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान, निर्मला सीतारमण ने IIT को लेकर की ये घोषणा

Advertisement

उन्होंने कहा, ये विकसित भारत का बजट है. महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना हमारा लक्ष्य है. हमारा लक्ष्य देश के विकास को बढ़ाना है. भारत सबसे तेज बढ़ने वाली इकॉनोमी का देश है. ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को अतिरिक्त सहायता पर जोर दिया जा रहा है. हमारी सरकार कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर रही है. अगले पांच साल विकास का मौका है.

100 जिलों में धन धान्य योजना

100 जिलों में धन्य धान्य योजना की शुरुआत भी की जा रही है. कम उपज वाले जिलों में ये योजना शुरू की गई है. किसानों को खेती का उचित मुआवजा दिया जाएगा. दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया है. मछली उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वित्तीय सेक्टर में सुधार भी किया जा रहा है. तूर, उड़द और मसूर दाल के लिए भी सरकार का जोर है. डेयरी और मत्स्य पालन के लिए 5 लाख तक का कर्ज दिया जाएगा.

वित्त मंत्री ने जब बजट पढ़ना शुरू किया तो शुरुआत में विपक्षी सदस्यों ने संदन में नारेबाजी की. इससे पहले केंद्रीय बजट को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं.

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है. यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement