पटना एम्स में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक चेतन आनंद ने उनके साथ बदसलूकी की. यह मामला कल रात का है जब शिवहर के विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी के साथ एक मरीज को देखने पहुंचे थे. आरोप है कि विधायक अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अंदर जा रहे थे और इसी बात पर गार्ड से नोकझोंक हुई. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ भी विधायक ने बदसलूकी की.