पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पटना पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों की पहचान कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ बादशाह ने शूटआउट को लीड किया था और वह पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन कारोबार करता है. तौसीफ बादशाह सुपारी किलिंग का काम करता है और चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी दिए जाने की आशंका है.