बिहार में अपराध पर ADG के विवादित बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है. अधिकारी ने किसानों को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिस पर काफी चर्चा हुई. अब उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. अधिकारी ने कहा कि उनके वक्तव्य के कुछ अंश को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया, जिससे एक विवाद खड़ा हुआ. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका तात्पर्य यह नहीं था कि देश के किसान भाई या अन्नदाता का आपराधिक घटनाओं से कोई लेना-देना है.