पटना में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को मारी गोली

पटना के धनरुआ इलाके में ज़मीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में सहरसा में कार्यरत सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, उनके बेटे और भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के धनरुआ इलाके में रविवार को ज़मीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए. सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, उनके बेटे और भतीजे पर कुछ लोगों ने उस समय गोलियां चला दीं जब वो जमीन के सौदे को लेकर चर्चा कर रहे थे. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार, यह घटना धनरुआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में सुबह करीब 11:30 बजे घटी.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह वर्तमान में सहरसा जिले में पदस्थापित हैं. वो अपने बेटे और भतीजे के साथ गांव की ज़मीन पर पहुंचे थे. वो वहां ज़मीन की बिक्री से जुड़ी बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उस ज़मीन पर अपना दावा जताने लगे.

मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने जानकारी दी कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसा में बदल गई. तभी कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, उनका बेटा और भतीजा घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है.

Advertisement

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवादित ज़मीन का असली मालिक कौन है और किस आधार पर दोनों पक्ष अपना दावा पेश कर रहे थे.

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement