लालू यादव से मिलीं शहाबुद्दीन की पत्नी, बीजेपी का आरोप- जंगल राज के खलनायकों को वापस ला रहे

आरजेडी द्वारा सिवान से अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारने के बाद हिना शहाब ने हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालिया लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी जन विश्वास यात्रा के लिए सिवान पहुंचे थे.

Advertisement
लालू प्रसाद यादव से मिलीं शहाबुद्दीन की पत्नी लालू प्रसाद यादव से मिलीं शहाबुद्दीन की पत्नी

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

सिवान के पूर्व सांसद और दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है. बिहार की राजनीति में अब इस मुलाकात की चर्चा जोरों पर है. एक तरफ महागठबंधन के सूत्र लालू और शहाबुद्दीन के परिवारों की राजनीतिक मुलाकात का अनुमान लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने इस मुलाकात को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है.  

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि लालू 'जंगल राज' के खलनायकों को इकट्ठा करने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में प्रमुखता खोने के बाद लालू अब ऐसे लोगों को इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. जेडीयू ने कहा कि हिना के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. पार्टी ने आरजेडी पर बिहार में पंद्रह साल के लालू-राबड़ी राज के घटकों को एक साथ लाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

'हिना शहाब के आसपास कौन लोग हैं सभी को पता है'

जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा, 'यह आरजेडी की राजनीति में कोई नई बात नहीं है. इस तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हिना शहाब के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं है लेकिन फिर भी लोग जानते हैं कि उनके आसपास कौन-कौन लोग हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'शहाबुद्दीन के परिवार के साथ मतभेद सुधारने का फैसला महागठबंधन, खासकर आरजेडी के लिए कोई राजनीतिक उपलब्धि लेकर नहीं लाएगा.' राजीव रंजन ने कहा, 'सिवान के वोटर्स ने पिछले आम चुनाव के दौरान सिवान से जेडीयू उम्मीदवार को लोकसभा भेजा था.' 

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था लोकसभा चुनाव

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले वाले बिहार से कोई भी संतुष्ट नहीं होगा. दिलचस्प बात यह है कि आरजेडी प्रवक्ता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. आरजेडी द्वारा सिवान से अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारने के बाद हिना शहाब ने हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. 

हालिया लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी जन विश्वास यात्रा के लिए सिवान पहुंचे थे. तब उनकी मुलाकात हिना शहाब से होने की उम्मीद थी. लेकिन कुछ 'व्यक्तिगत कारणों' से हिना अपने गांव चली गईं और यह मुलाकात संभव नहीं हो सकी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement