जिसे बचाया उम्रभर, उसी ने ले ली जान... समस्तीपुर के 'स्नैक मैन' की सांप के डसने से हुई मौत

समस्तीपुर के 'स्नैक मैन' जय कुमार सहनी वर्षों से जहरीले सांपों को बचाकर लोगों को सुरक्षा देते थे. मगर, उनकी मौत एक सांप के डसने से हो गई. रेस्क्यू के दौरान सांप ने उनके अंगूठे में काट लिया. कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
जय कुमार सहनी की फाइल फोटो. जय कुमार सहनी की फाइल फोटो.

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. ताजपुर प्रखंड के बसही भिंडी गांव के रहने वाले जय कुमार सहनी, जिन्हें लोग सम्मान और स्नेह से 'स्नैक मैन' के नाम से जानते थे, अब नहीं रहे. जीवनभर जहरीले सांपों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने वाले जय कुमार की मौत उसी सांप के काटने से हो गई, जिनकी रक्षा उन्होंने अपना धर्म बना लिया था.

Advertisement

दरअसल, जय कुमार सहनी पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से सांपों के रेस्क्यू और संरक्षण का काम कर रहे थे. उन्होंने हजारों जहरीले सांपों को न सिर्फ लोगों से बचाया बल्कि उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़कर जीवनदान दिया. वह लोगों को सांपों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और सर्पदंश से बचाव के उपाय सिखाने में भी सक्रिय थे. समस्तीपुर जिले में अगर किसी घर या इलाके में सांप निकल आता था, तो सबसे पहले स्नैक मैन को ही याद किया जाता था.

यह भी पढ़ें: Samastipur Children Murder Case: समस्तीपुर में लापता तीन मासूमों के शव कुएं में मिले, पारिवारिक विवाद की आशंका

लेकिन अफसोस, जिस नाग वंश की सुरक्षा का उन्होंने बीड़ा उठाया था, उसी नाग वंश के एक सदस्य ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी. जानकारी के मुताबिक पास के एक गांव से कॉल आया कि एक जहरीला सांप एक घर में घुस गया है. जय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान एक जहरीले सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में डस लिया. कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

हजारों सांपों को दिया जीवन

बता दें कि जय कुमार सहनी वर्ष 2000 से यह काम कर रहे थे. उन्होंने एक मुहिम चला रखी थी, जिससे न केवल सैकड़ों लोगों की जान बचाई, बल्कि हजारों सांपों को भी जीवन दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है. लोग इसे एक ट्रैजिक इरॉनी बता रहे हैं और सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसे स्लोगनों के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement