केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छठ का प्रसाद खरीदने को लेकर बयान देते हुए कहा था कि जो छठ का सम्मान करे, उसी के दुकान से छठ बर्ती सामान ख़रीदें. क्योकि थूक जिहाद वाले लोगों पर अब विश्वास ख़त्म हो गया है. उनके इस बयान का जबाब देते हुए आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा वो कपड़ा मंत्री नहीं लफड़ा मंत्री हो गए हैं.
गिरिराज सिंह कर रहे हैं लफड़ा मंत्री वाला काम
पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में अब हिन्दू जाती के लोग जो छठ करते हैं, उनको थूक जिहाद वालों पर विश्वास नहीं रह गया है. इस कारण हिंदू खुद दुकान लगा रहे हैं. इसके जबाब में आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गिरिराज सिंह समाज में द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. वो कपड़ा मंत्री नहीं लफड़ा मंत्री वाला काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का छठ में धर्म वाला दांव! दिया विवादास्पद बयान
एजाज अहमद ने कहा कि कौन नहीं जानता कि छठ में मुस्लिम हिन्दू के घर प्रसाद खाने जाते हैं. वहीं, मुस्लिम के पर्व पर हिन्दू उनके घर जाते हैं. लेकिन गिरिराज सिंह को तो समाज को बांटना है. इस कारण लगातार इस प्रकार के दे रहे हैं.
कब है छठ?
चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व की सोमवार से शुरुआत हो गई है. छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. हालांकि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व प्रमुखता के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा का विधान है. छठ का व्रत महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस वर्ष यह महापर्व 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 5 नवंबर को नहाए-खाए से होती है.
राजेश कुमार झा / पीयूष मिश्रा