पटना: बेटे के लव मैरिज करने पर पुलिसकर्मी ने दी जान, पंखे से लटका मिला शव

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिपाही अशोक सिंह ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उनके बेटे ने हाल ही में लव मैरिज की थी, जिससे वो डिप्रेशन में थे. पत्नी के बाहर जाते ही उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है.

Advertisement
पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी (Photo: Screengrab) पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी (Photo: Screengrab)

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अशोक सिंह ने बुधवार शाम आत्महत्या कर ली. यह घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर की है, जहां अशोक सिंह पंखे से लटके हुए पाए गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि अशोक सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में थे. इसका कारण यह था कि उनके बेटे ने हाल ही में परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर लव मैरिज कर ली थी. इस शादी को लेकर अशोक सिंह काफी परेशान चल रहे थे और इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वह कई दिनों से चुपचाप रहते थे और घर में भी तनाव का माहौल बना हुआ था.

Advertisement

घटना के वक्त बाहर था परिवार

घटना के वक्त अशोक सिंह की पत्नी घर से बाहर गई हुई थीं. उसी दौरान उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खुलवाया. अंदर का नजारा देखकर सभी लोग सन्न रह गए.

डिप्रेशन में था पुलिसकर्मी

घटना की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने शुरुआती जांच में इसे पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जुड़ा मामला बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक अशोक सिंह 2004 से पटना पुलिस लाइन में बतौर चालक कार्यरत थे.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement