होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और लोग रंगों के त्यौहार को मनाने के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में हर बार की तरह इस बार भी भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. यही वजह है कि रेल यात्रा की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. अगर आपको होली का त्यौहार मनाने घर आना है और ट्रेन में टिकट नहीं उपलब्ध हो पा रहा है तो हम आपको कुछ होली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं. ताकि इन ट्रेनों के माध्यम से आप अपने घरों को लौट सकें और होली का त्यौहार मना सकें.
होली के अवसर पर पहले से घोषित ट्रेनों के अलावा अन्य 02 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के बीच चलाई जाएंगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है. इस प्रकार अब कुल 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी.
ट्रेन की समयसारणी यहां देखें
गाड़ी संख्या 09097/09098 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09097 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 21 मार्च (गुरुवार) को 11.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 18.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09098 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 23.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 10.00 बजे उधना पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09009/09010 उधना-समस्तीपुर-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09009 उधना-समस्तीपुर स्पेशल उधना से 22 मार्च (शुक्रवार) को 22.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 05.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09010 समस्तीपुर-उधना स्पेशल समस्तीपुर से 24 मार्च, 2024 (रविवार) को 07.30 बजे प्रस्थान कर 10.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 17.00 बजे उधना पहुंचेगी.
जहांगीर आलम