पटना में तेज रफ्तार XUV कार विसर्जन जुलूस में घुसी, चार लोग घायल, कार चालक को लोगों ने जमकर पीटा

पटना में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोगों ने एक कार सवार और पुलिसकर्मी को जमकर पीटा. दरअसल पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में एक तेज रफ़्तार xuv700 कार विसर्जन जुलूस में घुस गई और डीजे ट्रॉली में जाकर टकरा गई.

Advertisement
यह फोटो AI जनरेटेड है यह फोटो AI जनरेटेड है

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

पटना में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोगों ने एक कार सवार और पुलिसकर्मी को जमकर पीटा. दरअसल पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में एक तेज रफ़्तार xuv700 कार विसर्जन जुलूस में घुस गई और डीजे ट्रॉली में जाकर टकरा गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. जिसके बाद आक्रोषित लोगों ने कार सवार की जमकर पिटाई की और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गांधी मैदान पुलिस ने भीड़ को काबू में किया और कार चालक को भीड़ की चंगुल से बाहर निकाला और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार भी घायल हो गए. राजीव कुमार भीड़ को कार चालक की पिटाई से रोक रहे थे तभी वे भी भीड़ का शिकार हो गए.

वहीं विसर्जन में शामिल राहुल नाम के युवक ने बताया, शराब के नशे में कार सवार विसर्जन जुलूस में घुस गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए, कार में दो लोग सवार थे.

घायलों का PMCH में चल रहा इलाज
इस पूरे मामले पर एसडीपीओ ने बताया कि विसर्जन जुलूस एग्जीबिशन रोड से गुजर रही थी उसी वक्त XUV 700 कार जुलूस में घुस गई और कई लोगों को धक्का मार दी. कार डीजे ट्रॉली से भी टकरा गई, उसके बाद आक्रोषित लोगों द्वारा वाहन चालक को पीटा गया और वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया. इस घटना में चार लोग घायल हैं, जिसमें एक दस साल की बच्ची है और तीन व्यक्ति हैं, वहीं एक वाहन चालक घायल है, सभी का इलाज PMCH में चल रहा है.

Advertisement

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दशहरा पर लोगों को बधाई दी. सीएम दशहरा पर पटना के गांधी मैदान मेंं आयोजित रामलीला महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट मेंं कहा, 'आज बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी के अवसर पर पटना के गांधी मैदान मेंं श्री रामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह-2024 का उद्घाटन किया.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement