पटना में तेज रफ्तार इनोवा ने मचाया कहर, 8 लोगों को कुचला, 4 की हालत गंभीर

हादसे के बाद कार पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

Advertisement
पटना में सड़क हादसा (AI तस्वीर) पटना में सड़क हादसा (AI तस्वीर)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST

बिहार की राजधानी पटना के तारा मंडल इलाके में रविवार रात तेज रफ्तार इनोवा कार एक बड़े सड़क हादसे का कारण बन गई. घटना रात करीब 9 बजे की है जब तेज रफ्तार से आ रही इनोवा ने कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को रौंद दिया. 

हादसे के बाद पलट गई कार

हादसे के बाद कार पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. 

Advertisement

अस्पताल में भर्ती घायल गाड़ी चालक

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ASP आलोक कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि कार से सात से आठ लोगों को कुचला गया है. घायल चालक की पहचान शुवेश के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि शुवेश से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी. साथ ही यह भी जांच हो रही है कि कहीं हादसे के वक्त वह शराब के नशे में तो नहीं था. फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement