घर में इकलौती कमाने वाली थी कोमल... महिला कॉन्स्टेबल की कहानी, जिसे पटना में स्कॉर्पियो ने रौंद दिया

बिहार के पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल और दो दारोगा घायल हुए थे. जिसमें से महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है.  मृतक कोमल नालंदा का रहने वाली थी और चार साल पहले ही उनकी नौकरी लगी थी.

Advertisement
महिला कॉन्सटेबल को पटना में स्कॉर्पियो ने रौंद दिया महिला कॉन्सटेबल को पटना में स्कॉर्पियो ने रौंद दिया

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल और दो दारोगा घायल हुए थे. जिसमें से महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है.  पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार दो अन्य को हिरासत में ले लिया था. और अब स्कॉर्पियो के ड्राइवर निखिल राज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

मृत कॉन्स्टेबल कोमल बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली थी. कोमल की शादी नहीं हुई थी और महज चार साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. कोमल की पोस्टिंग पटना के संपतचक थाने में थी.  पुलिस के विशेष वाहन चेकिंग अभियान के लिए उसकी ड्यूटी लगाई गई थी. घटना की रात पटना के अटल पथ पर उसकी ड्यूटी थी.

कोमल की मां रंजू देवी ने कहा- मेरी बेटी को चार दिन से छुट्टी नहीं मिल रही थी. मेरी बेटी छुट्टी लेकर घर आना चाहती थी. रात मे फोन करके कोमल के मौत की जानकारी मिली. कोमल घर में कमाने वाली इकलौती थी. कोमल के अलावा उनकी 4 और बहन हैं, पिता लुधियाना रहते है.

घटना में एसके पुरी थाना के एक एसआई दीपक मणि, एएसआई अवधेश कुमार और महिला कॉन्स्टेबल कोमल को गंभीर चोट आईं थी. सभी को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बाद में कोमल की मौत हो गई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

इसके बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- पटना में पुलिस कार चैकिंग कर रही थी तो गाड़ी वालों ने पुलिस वालों को कुचल डाला. एक महिला पुलिस कर्मी मर गई है. ये क्या हो रहा है पटना में. कार चालक तो अभी भी फरार है. ये अपराधीराज कायम हो गया है. वर्दी वाले पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं रहे. बिहार का ये हाल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement