बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दर्जनों लोगों ने बीजेपी झंडा के साथ काला झंडा लेकर विरोध किया. लोगों ने गिरिराज सिंह वापस जाओ और गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए. एनएच 28 पर रानी गांव के पास गिरिराज सिंह के काफिले को रोककर काफी संख्या में लोग हाथों में भाजपा का झंडा और एक हाथ में काला झंडा लेकर पहुंचे. लोगों ने गिरिराज सिंह के वाहन को रोककर जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: 'जो लोग राम को काल्पनिक मानते थे वो आज राम यात्रा निकाल रहे हैं...' कांग्रेस पर हमला कर बोले- गिरिराज सिंह
काला झंडा लेकर लोगों ने जमकर विरोध किया
दरअसल, गिरिराज सिंह बरौनी डेयरी में समारोह से हिस्सा लेने के बाद बछवारा में आयोजित 14 सड़कों के शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी बछवारा के रानी गांव के पास एन एच 28 पर हाथों में भाजपा का झंडा और एक हाथ में काला झंडा लेकर लोगों ने जमकर विरोध किया और नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के कारण एनएच पर गिरिराज सिंह का काफिला कुछ देर के लिए रुक गया. बाद में एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस और गिरिराज सिंह के समर्थकों ने किसी तरह विरोध कर रहे लोगों को हटाकर काफिले को आगे बढ़ाया.
'गिरिराज ने विकास के कोई भी काम नहीं किए'
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रानी 3 निवासी विनोद राय ने कहा है कि गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय में सिर्फ डोंग रचा जा रहा है और विकास के कोई भी काम नहीं किए गए हैं. इतना ही नहीं गिरिराज सिंह के द्वारा गोविंदपुर तीन पंचायत को गोद लिया गया था लेकिन वहां आज तक एक चापा नल भी संसद के द्वारा नहीं दिया गया. हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और उसके बाद गिरिराज सिंह का काफिला वहां से निकाला.
वही लोहिया मैदान में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि मेरा विरोध जितना करना है करो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं होना चाहिए. नरेंद्र मोदी का विरोध करने से विकास की गति भी रुक जाएगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में यह सब चलते रहता है.
सौरभ कुमार