Advertisement

बिहार

Bihar Flood: रेलवे ट्रैक पर गंगा का पानी, सड़कों पर चल रही नाव, देखें बिहार में बाढ़ से मची तबाही की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/8

बिहार में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जिससे 12 जिलों के 12.67 लाख लोग प्रभावित हैं. हालांकि, राज्य में कुछ स्थानों पर जलस्तर घटने लगा है. पटना और इसके आस-पास के इलाकों में जहां गंगा नदी का जलस्तर घटने लगा है, वहीं अन्य जिलों में कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाके प्रभावित हो रहे हैं. 

  • 2/8

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि गंगा के किनारे स्थित 12 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 12.67 लाख लोग बढ़ते जल स्तर से प्रभावित हुए हैं. वहीं इन जिलों की कुल 361 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. 

  • 3/8

जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों में लगभग 1,400 नावों का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा सरकार 12 जिलों में आठ राहत शिविर चला रही है और निचले इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को निकालकर शिविरों में शिफ्ट किया गया है. 

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि बिहार में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिले हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हाजीपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविर का दौरा किया था और अधिकारियों को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. 
 

  • 5/8

वहीं, बीते रविवार को भागलपुर जिले में एक पुल के गार्डर पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल 195 के गर्डर पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और जमालपुर-भागलपुर डिवीजन से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. दरअसल, शनिवार रात 11.45 बजे बाढ़ का पानी पुल के गार्डर को छू गया था. 

  • 6/8

बिहार के जमालपुर-भागलपुर संभाग में कुछ स्थानों पर कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में पटना-दुमका एक्सप्रेस, सरायगढ़ देवघर स्पेशल, जमालपुर-किउल मेमू स्पेशल और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. डायवर्ट की गई ट्रेनों में अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एसएफ एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल शामिल हैं.  इसके अलावा बारिश के कारण चार ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया. 

Advertisement
  • 7/8

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. फिलहाल बिहार के कई जिलों में बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है. बाढ़ का पानी कई गांवों और घरों में घुस गया है. इसको लेकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खुले आसमान में रहने को मजबूर है. उन्हें भोजन से लेकर हर तरह के जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है. 
 

  • 8/8

मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र तल पर बना एक मॉनसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है, जिससे जल्द ही निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होकर डिप्रेशन में बदल सकता है, जिसकी वजह से बिहार में 23 से 26 सितंबर के बीच तेज बारिश के आसार हैं.

Advertisement
Advertisement