टाटा मोटर्स की ग्लोबल बिक्री पर लगा ब्रेक, 23% की भारी गिरावट

टाटा मोटर्स ग्रुप की ग्लोबल होलसेल्स मई 2019 में जगुआर लैंड रोवर को जोड़कर 82,374 यूनिट रही. यहां मई 2018 की तुलना में 23 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

टाटा मोटर्स ने मई 2019 के महीने के लिए पूरे टाटा मोटर्स समूह के लिए मंथली होलसेल नंबरों को जारी कर दिया है. पिछले महीने, कंपनी ने मई 2018 की तुलना में 82,374 कुल सेल के साथ 23 प्रतिशत की गिरावट देखी. मई 2018 में टाटा मोटर्स ग्रुप की टोटल सेल 106,979 यूनिट्स थी. ये आंकड़ा कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को जोड़कर दिया गया है, जिसमें जगुआर लैंड रोवर शामिल है.

Advertisement

पैंसेजर व्हीकल सेमगेंट में कंपनी की ग्लोबल होलसेल्स मई 2019 में 50,884 यूनिट है जो मई 2018 के मुकाबले 23 प्रतिशत कम है. मई 2018 में टाटा मोटर्स ग्रुप पैंसेजर व्हीकल की ग्लोबल सेल लगभग 66,083 यूनिट रही थी. इसके अलावा कंपनी की लग्जरी कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की स्टैंडअलोन ग्लोबल होलसेल 39,895 व्हीकल रही. जगुआर की सेल 13,075 व्हीकल रही. वहीं लैंड रोवर की सेल 26,820 व्हीकल रही, इसमें JLR और Chery ऑटोमोबाइल के JV के CJLR द्वारा बेची गईं 4,219 यूनिट्स भी शामिल हैं.

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो मई 2019 के लिए सारे टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स और टाटा Daewoo रेंज की कंपनी की ग्लोबल होलसेल मई 2018 के 40,896 यूनिट की तुलना में 31,490 व्हीकल रही. ऐसे में यहां भी 23 प्रतिशत गिरावट देखी गई. भारतीय बाजार में भी टाटा मोटर्स ने ओवरऑल सेल में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी. कंपनी ने इस साल मई के महीने में 40,155 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल मई के महीने में ये आंकड़ा 54,290 यूनिट का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement