नए डीजल इंजन के साथ मारुति सुजुकी Ciaz लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.97 लाख

Maruti Suzuki Ciaz मारुति सुजकी ने अपनी Ciaz कार को नए नए 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 9.97 लाख रुपये रखी गई है.

Advertisement
Maruti Suzuki Ciaz Maruti Suzuki Ciaz

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

मारुति सुजुकी ने देश में अपनी Ciaz सेडान में नए 1.5-लीटर डीजल इंजन को पेश किया है. नए 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले Maruti Ciaz की कीमत 9.97 लाख रुपये से लेकर 11.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी गई है. नया 1.5-लीटर डीजल इंजन पुराने 1.3-लीटर DDiS200 के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. हालांकि देश में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद पुराने इंजन को बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement

1.5-लीटर फोर-सिलिंडर DDiS225 डीजल इंजन को मारुति सुजुकी ने खुद डेवलप किया है. दावा है कि नया इंजन बेहतर पावर डिलीवरी और लो-एंड टॉर्क देता है. ये नया एल्युमिनियम इंजन 94bhp का पावर और 225Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. दावे के मुताबिक नए डीजल इंजन की माइलेज 26.82km/l है.

साथ ही इस नए इंजन में नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. नई ट्रांसमिशन यूनिट में लिफ्ट-लॉक मैकेनिज्म के साथ रिवर्स गियर फर्स्ट गियर के बगल में दिया गया है. मारुति सुजुकी ने नए 1.5-लीटर इंजन को पेश किया है. हालांकि कंपनी 1.5-लीटर 'K15-सीरीज' पेट्रोल इंजन को भी ऑफर करती है, जिसने पुराने 1.2-लीटर यूनिट को रिप्लेस किया है. अब इस नए डीजल इंजन को मारुति सुजुकी कारों में भी दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत Ertiga MPV से होगी.

मारुति Ciaz डीजल की शुरुआती कीमत बेस मॉडल Delta के लिए 9.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और टॉप मॉडल Ciaz Alpha के लिए 11.37 लाख रुपये रखी गई है. पुराने 1.3-लीटर डीजल से लैस मॉडल की तुलना में, स्पेक-टू-स्पेक, लोवर-स्पेक डेल्टा ट्रिम के लिए कीमतों में लगभग 17,000 रुपये और टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट के लिए लगभग 35,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ध्यान रहे पहले ऑफर किया जाने वाला बेस Sigma वेरिएंट नए Ciaz 1.5-लीटर यूनिट के साथ उपलब्ध नहीं है.

Advertisement

Ciaz 1.5 डीजल कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Delta     9.97 लाख रुपये    

Zeta     11.08 लाख रुपये    

Alpha     11.37 लाख रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement