Classic 350 New Price: Royal Enfield खरीदना होगा महंगा, जानें कितने बढ़े Classic 350 के दाम

क्लासिक 350 सिंगल-चैनल ABS 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. ये कलर हैं- चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर, रेडडिच रेड और प्योर ब्लैक.

Advertisement
The Royal Enfield Classic 350's BS6-compliant, 346cc engine, EFI system. The Royal Enfield Classic 350's BS6-compliant, 346cc engine, EFI system.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए बड़ी खबर है. कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी बाइक क्लासिक 350 की कीमत बढ़ा दी है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल एबीएस और डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट्स में आता है, जिसमें ढेर सारे कलर ऑप्शन मौजूद हैं. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल एबीएस और डुअल-चैनल एबीएस ट्रिम्स की कीमत करीब 1,837 रुपये बढ़ गई है.

बीएस-6 Royal Enfield Classic 350 में सिंगल-सिलेंडर, 346cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जिसे इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) सिस्टम से लैस किया गया है. यह 19.1bhp की ताकत और 28Nm का पीक टॉर्क देता है.

क्लासिक 350 सिंगल-चैनल ABS 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. ये कलर हैं- चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर, रेडडिच रेड और प्योर ब्लैक. नीचे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल-चैनल एबीएस की कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं.

Advertisement
वेरिएंट कलर नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
क्लासिक 350 EFI (सिंगल-चैनल एबीएस) चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर, रेडडिच रेड, प्योर ब्लैक 1,61,688 रुपये 1,59,851 रुपये   1,837 रुपये

क्लासिक 350 डुअल-चैनल एबीएस 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. ये कलर हैं- क्लासिक ब्लैक, स्ट्रॉमराइडर सैंड, एयरबोर्न ब्लू, गनमेटल ग्रे, क्रोम ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक. नीचे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डुअल-चैनल एबीएस की कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं.

वेरिएंट कलर नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) क्लासिक ब्लैक 1,69,617 रुपये 1,67,780 रुपये 1,837 रुपये
क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) गनमेटल ग्रे (स्पोक) 1,71,453 रुपये 1,69,617 रुपये 1,836 रुपये
क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) गनमेटल ग्रे (अलॉय) 1,83,164 रुपये 1,81,327 रुपये 1,837 रुपये
क्लासिक 350 EFI सिगनल्स (डुअल-चैनल एबीएस) स्ट्रॉमराइडर सैंड 1,79,809 रुपये 1,77,972 रुपये 1,837 रुपये
क्लासिक 350 EFI सिगनल्स (डुअल-चैनल एबीएस) एयरबोर्न ब्लू 1,79,809 रुपये 1,77,972 रुपये 1,837 रुपये
क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) क्रोम ब्लैक 1,86,319 रुपये 1,84,482 रुपये 1,837 रुपये
क्लासिक 350 EFI (डुअल-चैनल एबीएस) स्टील्थ ब्लैक 1,86,319 रुपये 1,84,482 रुपये 1,837 रुपये


गनमेटल ग्रे और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ शुरुआत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डुअल-चैनल एबीएस के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड फीचर के साथ आते थे. बाद में रॉयल एनफील्ड ने इसमें बदलाव किया और क्लासिक 350 डुअल-चैनल ABS गनमेटल ग्रे स्पोक्स के साथ बाजार में उतारा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement