MG मोटर ने लॉन्‍च किया ग्लोस्टर, जानें-फीचर्स से लेकर कीमत तक हर बात

एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर को बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये से शुरू हो रही है.

Advertisement
एक्स शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये से शुरू एक्स शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये से शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • दिल्ली में कीमत 28.98 लाख से 35.38 लाख रुपये के बीच
  • ग्लोस्टर की टक्‍कर टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी
  • ग्लोस्टर की 1 लाख रुपये के अमाउंट पर होगी बुक‍िंंग

एमजी मोटर इंडिया ने चर्चित प्रीमियम एसयूवी ग्लोस्टर को बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपये से 35.38 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमतें 28.98 लाख रुपये और 30.98 लाख रुपये हैं. इसके फोर-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमतें 33.68 लाख रुपये, 33.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये हैं. ग्लोस्टर की टक्‍कर टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी.

Advertisement

1 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट

एमजी ग्लोस्टर को 1 लाख रुपये के बुकिंग अमाउंट पर एमजी डीलरशिप्स या फिर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है. 7 सीटर ग्लोस्टर सबसे लंबी और टॉलेस्ट प्रीमियम एसयूवी है. आपको बता दें कि इस कार को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और 24 सितंबर को इसे अनवील किया गया. 

कंपनी ने बताया कि इस मॉडल में दो लीटर टर्बो पावरट्रेन, आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिये गये हैं. इस मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल (एसीसी), फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर भी हैं. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि ग्लोस्टर अपने सेगमेंट में मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के दम पर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा.’’ ग्लोस्टर की टक्‍कर टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी.

Advertisement

Bmw मोटररैड ने भारत में लॉन्‍च की ये कार
इस बीच, लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड ने भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया. कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपये और 2.85 लाख रुपये है.  कंपनी ने कहा कि 313 सीसी के इन बाइकों को बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया है. इन्हें भारत में साझेदार कंपनी टीवीएस मोटर स्थानीय स्तर पर बनाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement