वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी 9,125 वाहनों को रिकॉल किया है. 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच बनी इन गाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा है. ये कारें सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा के हैं. कंपनी का कहना है कि ये सभी वाहन फ्रंट रो सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टर असेंबली के चाइल्ड पार्ट्स खराबी के चलते रिकॉल की जा रही हैं. इसके चलते सीटबेल्ट के टूटने का खतरा बना हुआ है.
खराब हिस्सों को फ्री में बदला जाएगा
कंपनी के बयान के मुताबिक इन वाहनों को जांच के लिए वापस लेने का फैसला किया है. खराब हिस्से को फ्री में बदला जाएगा. ग्राहकों से कोई पेमेंट नहीं लिया जाएगा. ऐसे में जिन ग्राहकों ने 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच कार खरीदी है, वे तुंरत मारुति के सर्विस सेंटर जाएं. प्रभावित वाहन के मालिकों को इसके बारे में मारुति सुजुकी की रजिस्टर्ड वर्कशॉप द्वारा कॉटेक्ट भी किया जाएगा.
20 लाख यूनिट के उत्पादन लक्ष्य से दूर रह सकती है कंपनी
मारुति सुजुकी इंडिया ने भी 4 दिसंबर को खुलासा किया था कि कंपनी का उत्पादन इस वित्त वर्ष अपने 20 लाख यूनिट के लक्ष्य से कम रह सकता है. शशांक श्रीवास्तव (सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स मारुति सुजुकी इंडिया) कहा था कि कंपनी अभी अपने 3.75 लाख यूनिट को पूरा करने की कोशिश कर रही है.
इससे पहले इसी साल अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने 2021-22 के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा था कि कंपनी अपना उत्पादन बढ़ाएगी और मौजूदा समय में 20 लाख यूनिट का उत्पादन करने के लिए खुद को आगे बढ़ाएगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी अपने पेंडिंग ऑर्डर को कैसे पूरा करेगी.
aajtak.in