लद्दाख क्षेत्र में चौदह हजार से 28 हजार तक की ऊंचाई पर अगर नजर जाती है या किसी भी पेड़ पर नजर पड़ती है तो वहां आपको एक ख़ास प्रजाति का पेड़ जरूर मिल जाएगा जिसका नाम सी बकथॉर्न है. इस पेड़ के अपने गुण हैं जिसकी वजह से इसकी अचानक डिमांड बढ़ गयी है. देखें ये रिपोर्ट.