एजेंडा आजतक 2025
साल का बदलना सिर्फ तारीखों का बदलना नहीं है, कैलेंडर का बदलना नहीं है, नए साल में भारत की तस्वीर का भी बदलना है। 2026 में भारत की राजनीति कैसी होगी? बिहार में विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद राजनीति क्या करवट लेगी? क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के झटके से उबर कर एक बार फिर साबित कर चुके हें कि मोदी है तो जीत मुमकिन है? बिहार के नतीजों में विपक्ष के लिए क्या संदेश है? क्या बंगाल में ममता के सियासी बंकर पर बीजेपी विजय पा सकेगी? क्या मोदी की बीजेपी दक्षिण में कर्नाटक के बाहर विस्तार कर पाएगी? क्या SIR सरकार के लिए मास्टरस्ट्रोक है और विपक्ष के लिए सिरदर्द? आपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद हुए दिल्ली में फिदायीन अटैक नए तरह के आंतक की शुरुआत है? अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर तेजी से बढ़ता भारत दुनिया का इंजन बनेगा या अनिश्चितता के भंवर में फंस कर नई चुनौतियां लाएगी? क्या कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की कामयाबी का सिलसिला जारी रहेगा? क्या बॉलीवुड में 1000 करोड़ हिट फिल्मों का नया माइलस्टोन बन जाएगा? भविष्य के भारत का एजेंडा की दिशा तय करने वाले इन सभी सवालों के जबाव के लिए एक बार फिर सज रहा है एजेंडा आजतक का महामंच। 25 सालों से देश के सबसे भरोसेमंद न्यूज चैनल आजतक के एजेंडा आजतक के 14वें संस्करण में हर क्षेत्र के दिग्गज रखेंगे अपनी बेबाक राय। राजनीति से अर्थनीति तक, आतंकनीति से कूटनीति तक, सामाजिक मुद्दों से लेकर सांस्कृतिक मुद्दों तक, खेल से लेकर सिनेमा तक – देश की भाषा में देश की आवाज – एजेंडा आजतक 2026।

