About e-Sahitya Aaj Tak 2020 Event

क्या है ई-एजेंडा

कोरोना महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने को है. इसी बीच मोदी सरकार की दूसरी पारी का एक साल भी पूरा हो रहा है. मोदी सरकार ने अपने दूसरे शासनकाल में कई फैसले लिए और कई कदम उठाए. मोदी 2.0 में क्या रहीं केंद्र सरकार की उपलब्ध‍ियां और कहां हो गई चूक? आगे क्या है सरकार का प्लान? कोरोना संकट से कैसे लड़ रहा है देश? पड़ोसी मुल्कों की वजह से पैदा हुईं चुनौतियों का सरकार किस तरह कर रही है सामना? इकोनॉमी के मोर्चे पर किस तरह आगे बढ़ रही है सरकार? ऐसे ही मुद्दों पर गहन मंथन करने के लिए 'आजतक' लेकर आ रहा है, ई-एजेंडा आजतक. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्र सरकार के तमाम बड़े मंत्री शि‍रकत करेंगे और ई-एजेंडा आतजक में अहम मुद्दों पर रखेंगे अपनी बात. ई-एजेंडा 'आजतक' कार्यक्रम 30 मई यानी शनिवार को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा.

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.