देश और दुनिया जब इस अबूझ बीमारी की चपेट में है. हम आप घरों में बैठे हैं, तब बहुतेरे ऐसे लोग भी हैं जो जान हथेली पर लेकर हमारे आपके लिए दिन रात जुटे हैं. आशा और हताशा के इस समय में आपका पसंदीदा चैनल ‘आजतक’आपके लिए लेकर आ रहा है ई-साहित्य आजतक. यहां आप मिलेंगे अपने पसंदीदा साहित्यकारों, कवियों, गीतकारों और कलाकारों से. ई-साहित्य आजतक की थीम है कोरोना वॉरियर्स को सलाम. 22 से 24 मई तक चलने वाले ई-साहित्य आजतक में देश के जाने-माने कवि, गायक, गीतकार, शायर, अभिनेता, लेखक और स्तंभकार हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम आजतक टीवी चैनल के साथ साथ आजतक के डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव होगा.