कोरोना महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद कैसे हैं हालात, आगे क्या है सरकार का प्लान? कोरोना संकट से कैसे लड़ रहा है देश? कोरोना संकट की वजह से उत्पन्न हुईं चुनौतियों का सरकार किस तरह कर रही है सामना? ऐसे ही मुद्दों पर गहन मंथन करने के लिए 'आजतक' लेकर आ रहा है कोरोना पर सबसे बड़ा कॉन्क्लेव, ई-एजेंडा आजतक. इसमें केंद्र सरकार के 17 मंत्री शिरकत करेंगे और ई-एजेंडा आतजक ‘कोरोना स्पेशल’ में अहम मुद्दों पर रखेंगे अपनी बात. ई-एजेंडा के मंच से ये मंत्री बताएंगे कि इस कोरोना काल में सरकार की क्या है रणनीति? बताएंगे कोरोना संकट से कैसे निपट रही है सरकार, कोरोना से कैसे जीतेगा देश? छात्रों की शिक्षा से लेकर परीक्षा तक, सारे अहम मुद्दों पर होगी चर्चा. ई-एजेंडा 'आजतक' कार्यक्रम 9 मई यानी शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा.