ऐसे बनाइए इम्यूनिटी बूस्टर
हल्दी वाला दूध...
सबसे पहले मीडियम आंच पर दूध उबालने के लिए रखें.
दूध में एक उबाल आते ही चुटकीभर हल्दी डाल दें.
इसके बाद स्वादानुसार चीनी डालकर 1 मिनट तक उबालें.
अच्छे से मिक्स कर आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
हल्दी वाले दूध को कप में डालकर काली मिर्च पाउडर मिलाएं.
तैयार है इम्यूनिटी बूस्टर हल्दी वाला दूध.
हल्दी वाला दूध सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है.
इसे पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
खान-पान की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी देखें
कटहल फल है या सब्जी? इससे बनती है वाइन...अब फायदे भी जान लीजिए
1-2 नहीं बल्कि 8 तरह की होती है 'बीयर', जानें बनाने के लिए किन चीजों का होता है इस्तेमाल
‘बुरे’ कहकर इन फलों से न बनाएं दूरी! सेहत को देते हैं जबरदस्त ताकत, जानें नाम
कूड़ेदान में ना फेंके मटर के छिलके! बनाएं पौष्टिक सूप जो महंगे सप्लीमेंट्स को देगा टक्कर