16 Sep 2025
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों एशिया कप में व्यस्त हैं. हाल ही में 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था.
Photo: instagram/@hardikpandya93
एशिया कप के इतर पंड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है.
Photo: instagram/@hardikpandya93
पंड्या ने मॉडल नताशा स्टेनकोविक संग 2020 में शादी की थी. 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ.
Photo: instagram/@hardikpandya93
लेकिन महज 4 साल बाद ही नताशा और पंड्या ने जुलाई 2024 में डायवोर्स का ऐलान कर दिया.
Photo: instagram/@hardikpandya93
इसके बाद हार्दिक पंड्या का नाम सिंगर जैस्मिन वलिया से जुड़ा. लेकिन उनका रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और अब दोनों के बीच ब्रेकअप होने की खबरें हैं.
Photo: instagram/@hardikpandya93
जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर, एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख 32 हजार फॉलोअर्स हैं.
Photo: instagram/@jasminwalia
जैस्मिन वलिया को ब्रिटिश रियलिटी शो ‘The Only Way Is Essex’ से खास पहचान मिली.
Photo: instagram/@jasminwalia
इसके बाद उनका सॉन्ग Bom Diggy Diggy को कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में भी शामिल किया गया था.
Photo: instagram/@jasminwalia
हाल ही में जैस्मिन वलिया ने नया गाना लॉन्च किया है, जो क्लासिक रूप सुहाना लगता है का रीमिक्स वर्जन है. इस गाने को म्यूजिक दिया है ऐश्वर्य त्रिपाठी ने.
Photo: instagram/@jasminwalia
जहां जैस्मिन वलिया अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं और फैन्स उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.
Photo: instagram/@jasminwalia