16 SEP 2025
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों एशिया कप में बिजी हैं.
Photo:instagram/@ hardikpandya93
वो हाल में 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे और 1 विकेट हासिल किया. उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
Photo: AP
पंड्या ने मॉडल नताशा स्टेनकोविक संग 31 मई 2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य का दुनिया में स्वागत किया.
Photo:instagram/@ hardikpandya93
लेकिन महज 4 साल बाद ही नताशा और पंड्या ने जुलाई 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी.
Photo:instagram/@ hardikpandya93
इसके बाद पंड्या का नाम सिंगर जैस्मिन वालिया (Jasmin walia ) से जुड़ा, लेकिन अब उनके साथ भी ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं.
Photo:instagram/@ hardikpandya93
लेकिन अब कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पंड्या मॉडल और अभिनेत्री माहिका शर्मा (Jasmin walia) को डेट कर रहे हैं.
Photo:instagram/@mahiekasharma
फैन्स अब पंड्या की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की वजह से चर्चा में हैं. इसे लेकर फैन्स खूब चर्चा कर रहे हैं.
Photo:instagram/@mahiekasharma
माहिका शर्मा एक फेमस मॉडल हैं, वो कई बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं.
Photo:instagram/@mahiekasharma
इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म्स में भी काम किया है.
Photo:instagram/@mahiekasharma
उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है, उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में 'मॉडल ऑफ द ईयर' भी चुना जा चुका है.
Photo:instagram/@mahiekasharma
यही नहीं उन्हें कई प्रसिद्ध फैशन मैगजीन ने उन्हें फैशन की उभरती हुई स्टार बता चुकी हैं.
Photo:instagram/@mahiekasharma
माहिका शर्मा के इंस्टाग्राम पर अभी करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं.
Photo:instagram/@mahiekasharma
31 साल के पंड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका की उम्र 24 साल है.
Photo:instagram/@mahiekasharma
माहिका के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वो दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पढ़ाई की.
Photo:instagram/@mahiekasharma
इसके बाद उन्होंने कॉलेज में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में पढ़ाई की.
Photo:instagram/@mahiekasharma
उन्होंने अपने 10वीं बोर्ड एग्जाम में परफेक्ट 10 CGPA हासिल किया था.
Photo:instagram/@mahiekasharma
माहिका ने मैनेजमेंट कंसल्टिंग (फाइनेंस), एजुकेशन, ऑयल व गैस स्ट्रैटेजी जैसे विभिन्न सेक्टर्स में इंटर्नशिप की है.
Photo:instagram/@mahiekasharma