26 August 2025

संस्कृत में पत्नी को क्या कहते हैं? छात्र का जवाब सुनकर आप लगाएंगे ठहाके

शिक्षक- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? मिंटू - गुरूजी .. संस्कृत तो छोड़िए, किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते...

पिता- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए... बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा.. पिता हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?

बीवी- लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है. पति- क्यूं? बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे 'शालू आई लव यू' अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?  बेवकूफ लड़के! 

एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था. आदमी- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं!!!

मोनू  परेशान बैठा था... सोनू- क्या हुआ? मोनू- मुझे बैंक से पैसे निकालने थे लेकिन मैं दो दिन से वहां नहीं जा सका. सोनू- क्यों? मोनू- क्योंकि मैंने सपने में देखा था कि एक लड़की ने मुझे चप्पल से मारा सोनू - तो सपने और बैंक का क्या लेना-देना... मोनू - क्योंकि जब मैं बैंक गया तो बाहर बोर्ड पर लिखा था, हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं !

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था,
तभी दूसरे मच्छर ने पूछा...क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा...साबुन दानी में साबुन...
ये गजब ही है कि मच्छर'दानी' में आदमी सो रहा है !

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.