22 October 2025

जब लड़की ने कहा आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, मिला ये मजेदार जवाब

लड़की टीटू से- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है,
क्या खिलाते हैं आप !
टीटू- ये कमीना टाइगर ही है,
प्यार व्यार के चक्कर में पड़ गया
शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है!!!

शौंटी- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मौंटी- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना ?
शौंटी- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता !!

मंटू एक से लड़की टकरा गया लड़की-बदतमीज... क्या कर रहे हो? मंटू- जी, हरियाणा यूनिवर्सिटी से बीए और आप....!

टीटू - यार मेरे पापा दिन पे दिन केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं. चप्पू - वो कैसे? टीटू- उनसे जब भी पैसे मांगो, कहते हैं 'क्या करोगे इतनी धनराशि का'?

मालिक ने नौकर से कहा- मच्छर मार दो. नौकर आलस में था. थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे. मालिक ने फिर नौकर से कहा- मच्छर मारे नहीं क्या ? नौकर ने मालिक से कहा- मच्छर तो मार दिये, ये तो उनकी विधवा पत्नियों के रोने की आवाज है.

जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से दबा कर, डरा कर अपनी पत्नी को कंट्रोल में रखा हुआ है. आरोपी- जज साहब, दरअसल... जज की सजा- अरे भाई, सफाई मत दो. तरीका बताओ !!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.