10 October 2025

मिकू ने जूते बेचने वाले को ऐसे बनाया बेवकूफ, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप!

मिकू- मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया.
निकू - कैसे?
मिकू- एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे, 
कीमत एक ही पर लिखी थी.
निकू- दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा.

चिंटू लड़की वालों के यहां रिश्ता लेकर पहुंचा,
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है,
चिंटू कोई बात नहीं जी,
हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे.

उसकी आंखों में आंसू, चेहरे पर नमीं थी, मुझे लगा मेरी याद सता रही है मैंने पूछा- क्या हुआ? पगली ने कहा- दरवाजे में उसकी ऊंगली फंसी थी.

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो... लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो... 2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!

दो दोस्त आपस में बात करते हुए... टीटू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं, शीटू- हां...वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे 'भैया' बोलती हैं!!

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे... अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था. डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.