16 November 2023

देवर-भाभी की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

पत्नी गुस्से से- देख लेना आपको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी,
पति- ना मिले मुझे हर जगह तुम्हारे साथ जाना भी नहीं है.

भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गईं

टीचर: संजू यमुना नदी कहां बहती है?
मॉन्टी: जमीन पर!
टीचर: नक्शे में बताओं कहां बहती है ?
मॉन्टी: नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा मैम!

एक शराबी ने अपने ही घर से बकरा चोरी करके दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था.
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया?
बीवी (गुस्से में) - बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है.

रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next