21 December 2023

पत्नी पेपरवेट की तरह होती है...', ये मजेदार जोक्स पढ़ नहीं रुकेगी हंसी

पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है.
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!

उसने मुझसे पूछा
चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया,
मेरी बीवी.
को न पता चले तब तक.

पत्नी ने पति को 50 रुपये के दो नोट दिए और कहा...50 के प्याज और 50 के आलू लेकर आओ
मासूम पति कुछ देर बाद वापस आकर बोले, प्याज वाला नोट कौन सा था

पत्नी और मां का अंतर जानते हो?
मिंकू: मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना

चिंटू: पत्नी पेपरवेट की तरह होती है
मिंटू: वो कैसे?
चिंटू: पति को फड़फड़ाने तो देती है, लेकिन उड़ने नहीं.

अर्ज है: रोज रोज वजन
नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है जिंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से
शुरू करना है

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next