14 March 2024

मिंटू और टीचर की ये बातचीत सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले

मिंटू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!

तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.

पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति - ये जो तुम हर करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.

सेल्समैन - सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
रवि - नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
जवाब सुनकर सेल्समैन बेहोश.

रमेश जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो...आलू ले लो!
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
रमेश- चुप हो जा! वरना, मक्खियां आ जाएंगी.

टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है.
मिंटू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते..
फिर क्या... मिंटू की हुई जोरदार धुनाई.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next