17 October 2023

बारिश की बूंदे दिलाती थीं बॉयफ्रेंड की याद, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य. 
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे.
पति ने एक्टिवा बेच दी.

टीचर- कल क्यों नहीं आया? मिंटू- नहीं बताऊंगा? टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता, मिंटू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था, टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की? मिंटू- आपकी बेटी, टीचर बेहोश!

एक शराबी सुबह- सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या?
गार्ड- हां निकाल लो
शराबी- लाओ पेंचकस है क्या?
गार्ड बेहोश!

पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है. जज- 80 साल बाद तलाक? बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है. पति- पहले से ही जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों? पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.

मिंकी- बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है.
सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी याद आती है.
बंटू- पता है... पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है,
लौटा दूंगा चिंता मत कर!

गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया.
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली टेबल से टकरा गई है.
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next