21 November 2025

शराबी पति ने कहा कुछ ऐसा, पत्नी को आई हंसी... आप भी लें मजे Viral जोक्स के

दारू पीकर पति रात घर पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी पति- कितना काम करेगी तू? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या?  कुछ तो अपना ख्याल कर पगली, सुनते ही पत्नी को आ गई हंसी इस तरह चालाकी से बच गया पति!

मिंटू-बाल छोटे कर दो.. नाई-कितना? मिंटू-इतना की मास्टर जी के हाथ में न आ सके..!

व्याकरण के मास्टर जी-संदीप अब शराब नहीं पीता है. मोहन इसमें संदीप क्या है? मोहन- इसमें संदीप माता रानी का भगत है, जिसने नवरात्रि के व्रत रखे हुए हैं.

राज अपने दोस्त वीरू से बोला- अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी. वीर- मैं उसे अभी सजा देता हूं. राज- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है। वीर- हैरानी से, 'कैसे?' रीज- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया...

रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था. आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं!!!

मास्टर जी-वादा करो कि कभी कोई नशा नहीं करोगे? राजू-नहीं करेंगे. मास्टर जी-कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे. राजू-नहीं करेंगे. मास्टर जी-लड़कियों से दोस्ती भी नहीं करोगे. राजू-नहीं करेंगे. मास्टर जी-वतन के लिए जान देंगे. राजू-दे देंगे मास्टर जी… अब ऐसी जिंदगी का और करेंगे भी क्या!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.