दादाजी ने इसलिए मांगा चश्मा...! पोता रह गया दंग, पढ़िए Viral चुटकुले
दादा- बेटा जरा अंदर से मेरा चश्मा लेते आना. पोता- पर अभी तो रोटी बनी नहीं हैं दादाजी. दादा- रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन की स्माइल देख !!
मोनू अपने दोस्त को समझा रहा था कि जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं. जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं. और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें 'पतिदेव' कहते हैं...!
सीमा-सब पति Bluetooth की तरह होते हैं. जब तक पत्नी आस-पास हो, उससे Connected रहते हैं पर जैसे ही पत्नी आंखों से दूर होती है, वो Automatically नई Device ढूंढने लगते हैं!
डाकू- हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं. बिल्लू- कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना !!
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से? गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने. बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया? गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी...!
मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है? डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.