05 November 2025

खतरे से बहार होने पर भी आखिर क्यों डर रहा है मरीज! वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

डॉक्टर- अब आप खतरे से बहार हैं, फिर भी आप इतना डर क्यों रहे हैं. मरीज- जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना हुई थी उसपे लिखा था – ‘जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे’.

एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा… पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे? बच्चा बोला- मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया !!

मंटू- ये लोग क्या देश में चेंज के लिए लड़ रहे हैं... मुझे देखो, जो Change के लिये अकेला लड़ रहा है. शंटू- वो कैसे? मंटू-मैं बस कंडक्टर जो हूं!

नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, मैंने पूछा- क्या यही प्यार है? रब ने कहा- नहीं बेटा गर्मी है, सबका यही हाल है...

बब्लू- पड़ोसन की डेथ कैसे हुई? डब्लू- दाल के भाव बहुत बढ़ने से. बब्लू- ओए, पागल हो गए हो क्या? ऐसे कैसे हो सकता है? डब्लू- मैने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था, उस पे लिखा था Death due to High Pulse Rate बब्लू का घूम गया सिर..!!!

लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो. लड़की- ओह जानू. लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो. लड़की- सच में? लड़का- हां. लड़की- और क्या कर रहे हो अभी? लड़का- मज़ाक...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.