16 June 2025

आखिर एक पति को क्या मिला शादी करने का फायदा...? पढ़िए Viral जोक्स!

पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा तो हुआ. पत्नी- कौन सा फायदा? पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई!!!

मिंटू लड़की से-आपने पहचाना मुझे?
लड़की-नहीं,आप कौन है?
मिंटू-मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था...!!

लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, मेरे घर वाले नहीं मान रहे हैं,
लड़की- तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे !!

चाणक्य तो रहे नहीं, सोचा मैं ही बता दूं.
पत्नियों के किसी भी काम में पति की सलाह उतनी ही फालतू है,
जितनी Tea शब्द में eऔ a !!!

बेटा- मां एक रुपया दे दो. मां- क्यों ! बेटा- स्कूल में लेट गया था, इसलिये अध्यापक ने रुपये का दण्ड लगाया है. मां- तुम स्कूल में पढ़ने जाते हो या लेटने ?

ग्राहक- तुम तो कह रहे थे कि यह कमीज, बिल्कुल ऊनी है. पर इसके अन्दर टिकट पर तो 'सूती माल' छपा हुआ है ? दुकानदार- यह टिकट तो कीड़ों को धोखा देने के लिये लगाया है...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.