भोलू ने बताया स्कूल ना जाने का कारण, सुनकर हैरान हो गईं मां! पढ़ें Funny Jokes
मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो. भोलू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता. सुनते ही मां के उड़ गए होश..!!
बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा. मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक !!!
एक लड़का अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया... परिवार वाले दोनों को साथ बैठाकर बाहर चले गए. लड़की- भईया, आपकी कितनी बहनें हैं ? लड़का- थोड़ी देर पहले 3 थीं अब 4 हो गई हैं !
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला - मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है? मम्मी - ये तेरे पापा हैं, बच्चा - तो फिर हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं? बच्चे का जवाब सुनकर मम्मी का हंस-हंसकर बुरा हाल
पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा... पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं. बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं. पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना. बेटी- अरे फोन मेरे लिए था. पापा बेहोश...
देवर- भाभी जी इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो? भाभी बनाते वक्त आपके भाई के सारे कारनामे को याद करती हूं.. फिर कूटने में आसानी होती है!! भाभी की बात सुनकर देवर अभी तक बेहोश..
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.