07 October 2025

पत्नी ने पति से पूछा- आप मुझे कितना प्यार करते हैं? मिला ये मजेदार जवाब, छूटेगी हंसी

पत्नी सुनिए, आप मुझे कितना प्यार करते हैं? पति- जितना तुम्हारा मेकअप सच्चा है! अब पति अस्पताल में है…

सोनू बैंक में- 10 रुपये जमा करने हैं. क्ल-र्क इतना कम? सोनू- कम क्यों? जब चोरी करूंगा, तब पूरा बैंक लूंगा...!

टीचर- तुम स्कूल देर से क्यों आए? पप्पू- क्या करूं मैम, नींद ही नहीं खुली! टीचर- अलार्म क्यों नहीं लगाया था? पप्पू- लगाया तो था… पर अलार्म ही नहीं उठा!

बॉस- काम समय पर क्यों नहीं हुआ? कर्मचारी- सर, समय तो खुद ही निकल गया… हमने थोड़े निकाला!

टीचर- बताओ सबसे तेज क्या होता है? स्टूडेंट- सर, दिमाग. टीचर- शाबाश, उदाहरण दो. स्टूडेंट- जब मम्मी कहती हैं पढ़ाई कर ले, तो दिमाग तुरंत कहीं और भाग जाता है!

लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे… संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं. दे जूते...दे चप्पल...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.