शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
बबलू- शादी के बाद आदमी को सबसे ज्यादा क्या बदलना पड़ता है?
गप्पू- अपना स्टेटस - 'फ्री' से 'ऑक्यूपाइड' में!
भोलू- मैं कभी किसी से डरता नहीं!
गोलू- फिर बीवी से क्यों छुपते फिरते हो?
भोलू- वो डर नहीं... सम्मान है...
पत्नी - आज खाना मैं बनाऊंगी.
पति - ओके, फिर मैं दोस्तों के साथ बाहर खा लूंगा..
रिश्तेदार- बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे?
बेटा- कुछ भी करूंगा पर किसी के घर जाके,
उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूंगा.
टीचर- इतने दिन स्कूल क्यों नहीं आए?
गप्पू- गाय खो गई थी.
टीचर- स्कूल आने से गाय का क्या लेना देना?
गप्पू- रोज सपना आता था गाय पूछ रही है- 'तू स्कूल क्यों जाता है, मुझे क्यों नहीं ढूंढता?'
12 साल बाद वो जेल छूटा
मैले कुचैले कपड़ो में थका हुआ घर पहुंचा.
घर पहुंचते बीवी चिल्लाई- कहां घूम रहे थे इतनी देर
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना
वो आदमी वापिस जेल चला गया !!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.