13 October 2025

सोनू ने कहा- मुझे भूल जाओ... वजह जान पेट पकड़ कर हंसेंगे आप !

सोनू- मुझे भूल जाओ! बंटी- क्यों यार? सोनू- बीवी ने कहा है पुराने झमेले छोड़ दो!

गर्लफ्रेंड- मुझे छोड़ दोगे क्या? बॉयफ्रेंड- नहीं जान, मैं तो तुम्हारे पीछे GPS लगवा दूंगा!

गीता (पड़ोसन से)- बहन जी, आपकी बहू तो बहुत संस्कारी है! पड़ोसन- हां जी, तभी तो सास को रोज मां समान समझकर डांटती है!

नई-नई शादी हुई...
पति सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है...
पत्नी- पानी क्यों डाला?
पति- तुम्हारी मां ने कहा था, मेरी बेटी फूलों जैसी है,
उसे मुरझाने मत देना. फुल को पानी तो चाहिए न..

दो दोस्त आपस में बात करते हुए... टीटू- कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं, शीटू- हां...वे लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देती, सीधे “भैया” बोलती हैं!!

पड़ोसन (गुस्से में)- आंटी! आपके बेटे ने मुझे पागल कहा! आंटी- अरे बेटा है छोटा, कुछ भी बोल देता है... पड़ोसन- पर आंटी, वो तो आपके जितना ही बड़ा है! आंटी (मुस्कराकर)- तभी तो जानता है कि कौन पागल है!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.