25 December 2024

दो भाईयों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? वजह जान छूटेगी हंसी

चीकू और टीकू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
चीकू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.

टीचर- राजू एक स्टोरी सुनाओ विद मोरल
राजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मोरल- जैसी करनी वैसी भरनी.

बॉयफ्रेंड - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है!
गर्लफ्रेंड - हां जरूर, क्यों नहीं.
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है.

पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
'दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है'.
कपिल ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा
'चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया'

पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी.
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो 
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई.
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला - हे भगवान, 
इतनी जल्दी सुन ली.

लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है. दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन लड़की- और दिखाओ ये नहीं. दुकानदार- बहन जी, अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची. लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना दुकानदार- रहम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next