टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में इस्तेमाल करके बताओ- 'मुंह में पानी आना'
पप्पू- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया, मेरे मुंह में पानी आ गया.
टीचर- गेट आउट!
टीचर- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है, तो बाहर क्या है?
पप्पू- मास्टर जी, बाहर Oppo और Vivo है.
यह सुनकर क्लास में घोर सन्नाटा छा गया!