11 November 2025

टीचर ने पूछा - हम पानी क्यों पीते हैं? मिला ये सॉलिड जवाब, पढ़ें मजेदार Jokes

टीचर बताओ हम पानी क्यों पीते हैं?  चिंटू- क्योंकि पानी हम खा नहीं सकते इसलिए हम उसे पीते हैं. टीचर- निकल क्लास से बाहर..

मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? 
सोनू- सर बीड़ी.
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर.

टीचर - (पिंकी से ) क्या बात है आज तुम
पहली बार क्लास में बात कर रही हो ?
हमेशा तुम नजरें झुका कर मेरी बातें बड़े ध्यान से सुनती थी ! आज तुम्हें क्या हो गया है ?
पिंकी-- सर जी ,आज मेरा नेट पैक ख़त्म हो गया है !!

रमेश-सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज
ऑफिस आना है?
बॉस-खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी
है, मुझसे या पत्नी से?
रमेश- ठीक है सर, मैं आ रहा हूं...!!!

एक शराबी दूसरे शहर गया.. शराबी शराब खरीदने पहुंच गया. शराबी- एक बोतल विह्सकी देना. दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है. शराबी- तो दुकान क्यों खोली है... दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है. शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे. दुकानदार बेहोश...

टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में इस्तेमाल करके बताओ- 'मुंह में पानी आना' पप्पू- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया, मेरे मुंह में पानी आ गया. टीचर- गेट आउट! टीचर- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है, तो बाहर क्या है? पप्पू- मास्टर जी, बाहर Oppo और Vivo है. यह सुनकर क्लास में घोर सन्नाटा छा गया!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.