मास्टरजी ने बिस्किट पर बने तीन डॉट्स का मतलब पूछा... मिला ये धांसू जवाब
मास्टर जी- बताओ, टाइगर बिस्किट पर जो ग्रीन डॉट होता है, उसका क्या मतलब होता है?
स्टूडेंट- सर, इसका मतलब है कि टाइगर ऑनलाइन है...!!!
पापा- बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा
बेटा- थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं
पापा- पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए....
साली ने जीजा से पूछा-क्या आप जर्मन भाषा पढ़ सकते हो? जीजा ने कहा- क्यों नहीं, बिल्कुल पढ़ सकता हूं साली- वो कैसे जीजा जी? जीजा- बस जर्मन भाषा हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तब पढ़ सकता हूं.
डाकू- हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं.
बिल्लू- कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना !!
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी...!
चिंटू ने राह चलती एक लड़की को आंख मार दी
लड़की बोली- ये क्या कर रहा है, मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं?
चिंटू- आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम
लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है न...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.