मास्टर जी पूछा- कुतुब मीनार कहां है? मिला ये सॉलिड जवाब !
मास्टर जी- बताओ, कुतुब मीनार कहां है? लल्लू- पता नहीं. मास्टर जी- फिर बेंच पर खड़े हो जाओ. लल्लू बेंच पर खड़ा हो जाता है. कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है !!
पापा- बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा. बेटा - थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं. पापा- हां, वो तो हूं- पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए !!
छोटू- बेकार कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं, मेरी वाली तो रोज मानती है. गोलू- अच्छा, क्या बोलती है? छोटू- कहती है, गलती हो गई है तुमसे शादी करके...!
टीचर- भोलू, अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बताओ भोलू- ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर टीचर- नालायक हिंदी में बताओ भोलू- सुंदर लाल चड्ढा !!!
शिक्षक- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल… बताओ सोहन तुम क्या चुनोगे? सोहन- पैसा शिक्षक- गलत, मैं तो अक्ल चुनता. सोहन- आपकी बात भी सही है, क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी, वो वही चुनेगा !
चिंटू ने पापा को अपना रिजल्ट दिखाते हुए कहा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं पापा- वो कैसे? चिंटू- क्योंकि, मैं फेल हो गया हूं. अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगीं !!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.