गोलू- मम्मी, आज स्कूल में सब मेरा मजाक उड़ा रहे थे, मम्मी- क्यों बेटा? गोलू- क्योंकि मैंने स्कूल बैग की जगह राशन का थैला उठा लिया था !!!
चिंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!! वेटर- सर हमारे यहां गाय की दूध आती है, नागिन का नहीं!
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती. पति- मुझे बस यही साबित करना था...!
वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई मैडम महिला- जहर खाने से वकील- लेकिन इनके शरीर पर इतनी चोट कैसे? महिला- क्योंकि जहर खाने से मना कर रहे थे वकील सेकेंड में हो गया गायब !
हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं. पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा. दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है? पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है...
पत्नी- सुनिए, अगर मैं खो जाऊं तो आप क्या करेंगे? पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा, पत्नी (खुश होकर)- क्या लिखवाओगे? पति- 'जो चीज बिना बोले परेशान करती थी, अब जाकर सुकून दे गई...'
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.