1 April 2024

बेटे ने दिया ऐसा जवाब कि बाप को लगा झटका, पढ़िए मजेदार चुटकुले 

चिंटू इलेक्शन में खड़ा हुआ और उसे सिर्फ 3 वोट ही मिले. पुलिस से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की.. पुलिस- तुमको भला सिक्योरिटी क्यों चाहिए? चिंटू सर, इस शहर में इतने सारे लोग मेरे खिलाफ हैं, इसलिए मुझे सुरक्षा तो मिलनी ही चाहिए...

बाप- क्या कर रहे हो बेटा? बेटा (चिंटू)- पापा बस नहाने जा रहा हूं.. बाप- वो सब तो ठीक है पर, आगे के लिए क्या सोचा है? बेटा- बस बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा पापा बाप को लगा झटका!

चिंटू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है? पिंटू- नहीं, तुम ही बताओ चिंटू- सिर्फ इतना बोलो- 'सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या...?' ये 100 फीसदी काम करता है...

एक बार एक लड़की ने भगवान से मन्नत मांगी. हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं जा बेटी घर जा...

महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है. कोई उपाय बताओ. बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर- तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया...

सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

Read Next