20 November 2024

भोलू ने बताया स्कूल ना जाने का ऐसा कारण, सुनकर हैरान हो गईं मम्मी! पढ़ें Funny Jokes

मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
भोलू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश

बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.

आज की जनरेशन चेटिंग चेटिंग यस पापा गर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापा टेलिंग लाइ, नो पापा ओपन योर वॉट्सऐप ना...ना...ना...

पिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
रिंकी- क्यों नहीं हुई शादी?
पिंकी क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है...

पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा...
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं.
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना.
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.
पापा बेहोश...

कनपुरिया लड़का- यार समस्या ये नहीं है कि मास्क कैसे पहनना है.
बल्कि ये समस्या है कि मास्क पहनने के बाद गुटखा कैसे थूकें.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें. 

Read Next